आखिर लड़कियां इमली क्यों खाती है
देखा गया है की गर्भव्स्था के बाद के दिनों मैं इमली,
अचार
जैसी खट्टी चीजे खाने की इच्छा अधिक होती है
शोध मैं पाया गया है की इसके पीछे कोई वजह नही है
ज्यादा इमली,अचार खाने के कई कारण है
इसकी मुख्य वजह गर्भावस्था के दोरान शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव होते है
लड़कियां की इमली सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले खाद्य पदार्थ मैं से एक है
इसी लिए महिलाओं को अचार और इमली खाने का मन होता है
खट्टे खाद्य पदार्थ के सेवन से गर्भावस्था के लक्षण जैसे उलटी को शांत करने मैं मदद मिलती है