Suhani Bhatnagar DeathSuhani Bhatnagar Death

नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः।
न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः

21 December 2016 को आयी आमिर खान की फिल्म दंगल में नजर आई बाल कलाकार सुहानी भटनागर का निधन हो गया हैl 19 वर्ष की आयु में सुहानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया बताया जा रहा हैl की उनका अंतिम संस्कार आज 17/02/2024 को फरीदाबाद में किया जायेगा. सुहानी भटनागर ने दंगल फिल्म में छोटी बबिता का रोल किया था जिसे लोगो ने बहुत पसन्द किया था. बताया जा रहा है की उनकी मृत्यु का कारण गलत इलाज बताया जा रहा हैl

Capture 6

गलत उपचार के कारण गयी जान:

बताया जा रहा है की सुहानी के पैर में फ्रैक्चर के दोरान उन्होंने उपचार कराया और दवाईयों के साइड इफेक्ट होने लगा जिससे उनके शरीर में फुलुइड बनने लग गया थाl मौत का कारण फुलुइड बनना ही बताया जा रहा हैl सुहानी का ट्रीटमेंट दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा थाl उनका अंतिम संस्कार आज 17/02/2024 को फरीदाबाद में किया जायेगाl

आमिर खान प्रोडक्शन ने भी जताया दुःख:

Capture 7

आमिर खान ने सुहानी भटनागर के निधन पर शोक जताया हैl और कहा है की सुहानी के जाने से प्रोडक्शन हाउस को बड़ा ही झटका लगा है और वो उनके लिए स्टार थी और रहेगीl

सुहानि सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहा करती थी उनके चाहने वाले 20.9k instagram पे है उन्होंने अपने सभी को स्टार (दंगल फिल्म) के साथ फोटो भी साझा की थी जिसे लोगो ने काफी प्यार दिया.

Capture 8

किसी को भी ये विश्वास कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है की प्यारी सी बच्ची सुहानी भटनागर इस दुनिया को छोड़ कर चली गयी हैl

ll भगवान से ये ही प्रार्थना है की आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे ll


By fyi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *