15000 से कम मै कौन सा फ़ोन अच्छा रहेगा
अगर आप भी 2023 मै स्मार्ट फ़ोन नही ले पाए तो वो भी इस दुविधा मे की कौन सा लें और कौन सा आपके लिए बेस्ट रहेगा तो ऐसे मे हमने आपके बेस्ट स्मार्ट फ़ोन सेलेक्ट किया हैं . जिसके अन्दर आपको सारी चीज भरपूर मिलने वाली हैं 5000 mah battery,अच्छा चार्जेर, साथ ही 5g फ़ोन, एक अच्छी डिस्प्ले ,हाई रिफ्रेस रेट, अच्छा डिजाईन.और भी कुछ .
Infinix Note 30 5G ,256 GB, 8 GB RAM
Infinix Note 30 5G ,256 GB, 8 GB RAM
भारत में कीमत Infinix Note 30 5G
फोन के भारत में दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में आता है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में आता है। अतिरिक्त 1000 रुपये देकर टॉप वेरिएंट लेना फायदे का सौदा है क्योंकि इसमें रैम और स्टोरेज ज्यादा मिल रही है। यह तीन कलर्स मैजिक ब्लैक, इंटरस्टेलर ब्लू और मैजिक गोल्ड में मिलता है।
Infinix Note 30 5G डिजाइन
डिजाइन में इंफीनिक्स ने अच्छा काम किया है। यह रियर पर मैट-फिनिश और रिफ्लेक्टिव फ्रेम के साथ है। फोन हाथ में पकड़ने में थोड़ा बड़ा लगता है। वजन में भारी नहीं है। फोन का फ्रेम और रियर पॉलीकार्बोनेट का है जिससे फोन बहुत भारी नहीं होता।
नोट 30 5G में IP53 रेटिंग भी दी गई है जो फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाता है डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। कंपनी ने बॉक्स में लाग से ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्टर भी दिया है।
Infinix Note 30 डिस्प्ले
फोन में 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले ब्राइट लगती है और डिटेल्स एड करती दिखाई देती है। इसमें एक कमी यह रही कि इसका डिस्प्ले 4K सपोर्ट नहीं करता है।
Infinix Note 30 5G परफॉरमेंस
फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC चिपसेट दिया गया है। काम में यह एक बजट चिपसेट है।चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी दी गई है। फोन में JBL ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इसके सिम कार्ड ट्रे में 3 स्लॉट्स दिए गए हैं।
ऑटो सेटिंग में इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz और 60Hz में स्विच करता है। बेंचमार्क की बात करें तो इंफीनिक्स नोट 30 5G ने AnTuTu (v10) में 4,01,814 पॉइंट्स है
Infinix Note 30 5G सॉफ्टवेयर
हार्डवेयर स्पेक्स में फोन अच्छा दिखाई देता है लेकिन सॉफ्टवेयर के मामले में फोन थोड़ा कम जरूर पड़ जाता है। फोन XOS वर्जन 13 के साथ आता है जो एंड्राइड 13 पर आधारित है। इसमें होम स्क्रीन और एप ड्रावर समेत कई विजेट्स भी मिलेंगे।
Infinix Note 30 5G बैटरी
इसकी 5000mAh की बैटरी लाइफ पूरा दिन चल जाता है। स्टैंडर्ड बैटरी लाइफ टेस्ट में फोन लगभग 14 घंटे तक चल जाता है । इतनी बड़ी बैटरी के साथ इसकी बैटरी लाइफ से हमें इससे ज्यादा उम्मीद थी। हालांकि, बजट स्मार्टफोन के हिसाब से इसकी चार्जिंग बेहतर थी। फोन लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। फोन बायपास चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसका मतलब कि यह चार्जिंग के समय बैटरी को चार्ज करने के बजाय सीधा फोन को पावर देता है जिससे फोन ठंडा रहता है और ज्यादा हीट नहीं करता।
Infinix Note 30 5G कैमरा
फोन में 3 रियर कैमरा दिए हैं। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फीज के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। डे लाइट में फोटोज क्लिक करेंगे तो फोटोज शार्प और अच्छी डिटेलिंग देती है। इसकी डायनामिक रेंज उतनी अच्छी नहीं है। कलर्स थोड़े सैच्यूरेटेड लगते हैं। कैमरा में मैक्रो मोड भी नहीं मिलता। लो लाइट में एवरेज फोटोज निकलकर आती हैं। नाइट मोड को इनेबल करने के बाद पिक्चर थोड़ी बेहतर जरूर होती है। दिन की रौशनी में ली गई सेल्फीज सीमित डिटेल्स के साथ एवरेज। पोट्रेट मोड में आउटपुट सही नहीं आता है। वीडियो या पिक्चर क्वालिटी के मामले में हम ओवरऑल इस फोन की परफॉरमेंस से थोड़ा निराश रहे।
कैसा लगा आपको जरुर बताये .धन्यवाद