इस देश में गांजे को मिली कानूनी मान्यता 

जर्मनी सोमवार को गांजा (Cannabis) को वैध बनाने वाला सबसे बड़ा यूरोपीय देश बन गया।

नए कानून के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के वयस्कों को अब 25 ग्राम सूखा गांजा ले जाने की अनुमति है।

इस एक फैसले ने जर्मनी को माल्टा और लक्जमबर्ग जैसे यूरोपीय देशों की कतार में खड़ा कर दिया है,

जहां क्रमशः 2021 और 2023 में मनोरंजक इस्तेमाल के तहत गांजे को वैध कर दिया था। 

इन कैनबिस क्लबों में 500 सदस्यों को रखने की अनुमति होगी, जो प्रति व्यक्ति को हर महीने 50 ग्राम तक गांजा दे सकेंगे।