ये चमक ये दमक

ये चमक ये दमक, फूलवन मा महक लिरिक्स

Ye Chamak Ye Damak ,Fullwan Ma Mahak lyrics
ye chamak ye dhamak fullwan ma mahak lyrics

bhajan lyrics:-

ये चमक, ये दमक, फूलवन मा महक
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
इठला के पवन, चूमे सैया के चरण
बगियन मा बहार तुम्हई से है
बगियन मा बहार तुम्हई से है

मेरे सुख-दुःख की रखते हो खबर
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरे सुख-दुःख की रखते हो खबर
मेरे सर पर साया तुम्हारा है

मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही
मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना
तोरी प्रीत में रोवत है नैना

रग-रग में बसी है प्रीत तोरी
रग-रग में बसी है प्रीत तोरी
अखियन में खुमार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

मेरा दिल ले लो, मेरी जा ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो
मेरा दिल ले लो, मेरी जा ले लो
मेरा तन ले लो, मेरा मन ले लो

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे
जीवन श्रृंगार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

मैं तो भूल गयी सब सुख चैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना
मैं तो भूल गयी सब सुख चैना
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना

मोरी नस-नस में है प्रीत तोरी
मोरी नस-नस में है प्रीत तोरी
मेरा सब आधार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से ह

मेरा कोई नहीं है दुनिया में
मेरा तौल-करार तुम्हई से है
मेरा तौल-करार तुम्हई से है
मेरा कोई नहीं है दुनिया में
मेरा तौल-करार तुम्हई से है

मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूं
मैं कहाँ जा कर सौदा बेचूं
मेरा सब व्यापार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है
सब कुछ सरकार तुम्हई से है
तुम्हई से है

By fyi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *